माँ
"माँ" शब्द के रूप में मुख से निकली मेरी पहली बात
नन्ही से उम्र में मेरा तुझसे बो पहली मुलाकात
इस अनजान संसार में मिला तुझसे बो पहली पहचान
तेरे दुलार भरी पुचकार से चेहरे पर छाई बो पहली मुस्कान
तेरे गोद में लिया हुआ बो मेरी पहली साँस
लहलहाती धुप में तेरी बो आँचल का अहसास
तेरी ममता की खुशबू को तेरे अस्तित्ब में ढूँढना
और फिर तेरा मुझसे दूर हो जाने पर उसी से लीपट के रोना
असफल होने पर बो सबसे पहले तुझे बताना
और फिर तेरा बो दुनिया भर के आलोचना से मुझे बचाना
कभी नहीं भूल पाऊँगा
No comments:
Post a Comment